पंजाबी गायक अमृत मान के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Mar 22, 2020 - 08:43 AM (IST)

गोनियाना(गोरालाल): थाना नेहियांवाला की पुलिस ने गोनियाना मंडी वासी पंजाबी गायक अमृत मान के खिलाफ हिंसा व सभ्याचार को ठेस पहुंचाने वाला गीत गाने के जुर्म तहत केस दर्ज किया है। 

एच.सी. अरोड़ा एडवोकेट पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ ने कहा कि पंजाबी गायक अमृत मान ने पंजाबी गीत ’मैं ते मेरी रफल रकाने कॉम्बीनेशन चोटी दा...वरगा नेचर जट दा वैरी फड़के ठोकी दा’ शिकायत से सी.डब्ल्यू.पी. नंबर 6213 आफ का फैसला 20 जुलाई, 2019 की कापी भी साथ लगाकर कहा है कि उक्त गायक व उसके साथियों ने हिंसा का प्रचार करने वाला गीत गाने व उसे यू-ट्यूब, इंटरनैट पर अपलोड किया जो हिंसा सभ्याचार को दर्शाता है।

शिकायतकर्ता ने लिखा है कि अमृत मान ने हिंसा सभ्याचार को प्रकाशित करता गीत गाकर उसे यू-ट्यूब व इंटरनैट पर अपलोड करने के जुर्म तहत थाना नेहियांवाला की पुलिस ने एच.सी. अरोड़ा एडवोकेट पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ के उक्त बयानों पर गायक अमृत मान वासी गोनियाना मंडी के खिलाफ सभ्याचार को ठेस पहुंचाने के मामले तहत केस दर्ज किया है। 

Edited By

Sunita sarangal