SHO सहित 2 गनमैनों पर केस दर्ज, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 12:12 PM (IST)

फरीदकोट : फरीदकोट में एस.एच.ओ. और 2 गनमैन पर लाखों की रिश्वत वसूलने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार थाना सादिक की एस.एच.ओ. सब इंस्पेक्टर जोगिंदर कौर और 2 गनमैन सिपाही शेर सिंह व लखवीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। लुधियाना के कबाड़ी की शिकायत पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है। 

जानकारी के अनुसार चोरी के मामले में लुधियाना के कबाड़ी का नाम सामने आया था। इसके साथ ही थाना सादिक पुलिस को उससे चोरी का सामान भी बरामद हुआ था। इस मामले में पुलिस ने कबाड़ी और उसके परिवार को हिरासत में रखकर उनसे पैसे की मांग की और 2 लाख रिश्वत लेकर कबाड़ी के परिवार को छोड़ दिया जबकि कबाड़ी को हिरासत में रखा। इसके बाद पुलिस को इस संबंध मे शिकायत दी गई और एसएचओ जोगिंदर कौर और दोनों गनमैनों पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उनके खिलाफ थाना सादिक में जबरन वसूली और भ्रष्टाचार रोक एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News