जालंधर की अब इस लैब के खिलाफ ''ओवरचार्जिंग'' का केस दर्ज, DC ने जारी किए सख्त आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 05:16 PM (IST)

जालंधर: जालंधर में कोरोना संकट के दौरान लैब पर लग रहे लूट के आरोपों के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त कदम उठा रहा है। इसी के बीच अब एक और मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार रतन लैब्स के खिलाफ मीडिया संगठन में सहायक संपादक के रूप में काम कर रही अवनीत कौर ने आरोप लगाया है कि वहां आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 900 रूपए मांगे गए है। ये सरकार द्वारा निर्धारित राशि से दोगुना अधिक है। इतना ही नहीं उन्होंने जांच के लिए वहां मौजूद अन्य मरीजों से फीडबैक लेते हुए पूरी घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया।

मामले की जानकारी मिलने के बाद डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने लैब के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए है। उन्होंने साफ़ कहा कि अगर ये सच हुआ तो लैब के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी। डीसी की तरफ से नागरिकों से भी अपील की कि वे कोविड -19 उपचार में अधिक शुल्क के संबंध में अपनी शिकायत हेल्पलाइन नंबर 0181-2224417 पर दर्ज करवा सकते है ताकि दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak