नाबालिगा को घर से भगा ले जाने व दुष्कर्म मामला, पुलिस के हाथ लगी सफलता

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2023 - 11:16 AM (IST)

समाना : नाबालिगा को बहला- फुसला कर भगा ले जाने व उससे दुष्कर्म करने के मामले में सदर पुलिस ने लवप्रीत सिंह निवासी गांव ढढिआल (संगरूर) के खिलाफ पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। मामले के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर नवदीप कौर व ए.एस.आई. निशान सिंह ने बताया कि लड़की की माता द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार नजदीकी गांव के स्कूल में पढ़ती उसकी 16 वर्षीय लड़की को उक्त युवक विवाह का झांसा देकर 15 दिसंबर की सुबह घर से भगा ले गया। काफी खोजबीन के बावजूद न मिलने उपरांत 16 दिसंबर की सायं लड़की खुद घर वापस आ गई व उसने बताया कि आरोपी युवक ने विवाह का झांसा देकर किसी अज्ञात स्थान पर ले जा उससे दुष्कर्म किया है। अधिकारी के अनुसार लड़की का मेडिकल टेस्ट व मजिस्ट्रेट समक्ष बयान दर्ज करवाए जाएगे जबकि युवक को पूछताछ हेतु माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila