स्कूल में बच्चों की बेरहमी से मारपीट का मामला, अध्यापक की बढ़ी मुश्किलें

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 04:44 PM (IST)

भवानीगढ़ (विकास): नजदीकी गांव भट्टीवाल कला के सरकारी स्कूल में टीचर द्वारा 12वीं कक्षा के बच्चों की बेरहमी से पिटाई का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। मामले को लेकर शिक्षा विभाग पहले ही सोमवार को विभागीय जांच करने की बात कह चुका है और अब इसी बीच बाल अधिकार आयोग भी उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के मूड में है। दरअसल 'निर्दय शिक्षक' द्वारा शुक्रवार को बच्चों की बेरहमी से पिटाई करने का पूरा मामला मीडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

इसके बाद मामले को लेकर राज्य के चाइल्ड राइट्स कमीशन के चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने रविवार को टी.वी. चैनल के इंटरव्यू के दौरान मामले की निंदा करते हुए कहा कि सामने आई वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से टीचर द्वारा बच्चों की पिटाई की जा रही है जबकि कानून इसकी इजाजत नहीं देता। उन्होंने कहा कि एक अच्छा शिक्षक पीटने की बजाय अपने अनुभव से बातचीत के जरिये बेहतर तरीके से बच्चों को समझा सकता है। चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने कहा कि यह एक प्रकार का अपराध है जो जे.जे. एक्ट की धारा 75 (ए.) के अंतर्गत आता है और इस मामले में शिक्षक को दंडित किया जाना चाहिए जिसके लिए उनके द्वारा संबंधित जिले के एस.एस.पी. को कार्रवाई करने के लिए लिखा जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash