फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग एप बनाकर ठगने का मामला, एक और किंगपिन आज भी चला रहा ठगी का कारोबार

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 03:26 PM (IST)

लुधियाना: फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग एप बनाकर ठगी सिर्फ शेयर मार्कीट तक ही सीमित नहीं थी बल्कि ऐसा ही ठगी का कारोबार घुमार मंडी में भी बड़े स्तर पर चल रहा है, जबकि पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी अनिल जैन, उसके मुकाबले कुछ भी नहीं है। अगर पुलिस इस केस की गंभीरता और गहराई से जांच करे तो अनिल जैन से बड़े मगरमच्छों तक भी आसानी से पहुंच सकती है। इसके अलावा आरोपी अनिल जैन और जतिन जैन का नैटवर्क सिर्फ लुधियाना तक नहीं था। उसके तार दिल्ली तक जुड़े हुए है। अब आशंका जताई जा रही है कि अनिल जैन हवाला कारोबार में भी संलिप्त हो सकता है। हालांकि, इसकी पुष्टि अभी किसी ने नहीं की है। उधर, साइबर सैल की पुलिस ने आज आरोपी अनिल जैन, कर्मजीत कौर, सन्नी कुमार और कनव सचदेवा को अदालत में पेश किया जहां अदालत ने आरोपियों को फिर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

सूत्रों से पता चला है कि आरोपी अनिल जैन और जतिन जैन का सिर्फ लुधियाना में ही ऑफिस नहीं है बल्कि पंजाब के अन्य कई इलाकों में भी ऑफिस थे। पंजाब से बाहर भी कई राज्यों में उसने अपना कारोबार फैलाया हुआ था। यह ऑफिस आरोपियों की साथी कर्मजीत कौर करती थी। इसके अलावा उनके साथ कई और लोग भी मिले हुए हैं जोकि उनके धंधे में अपना सहयोग और साथ देते थे। सूत्रों से पता चला है कि घुमारमंडी में भी फर्जी एप के जरिए कमोनोडिटी का काम चल रहा है। जो व्यक्ति इस काम को चला रहा है, उसका काम अनिल जैन से भी बड़ा है। हालांकि अब ऐसी ठगी का कारोबार करने वाले पुलिस के राडार पर आ गए हैं। जल्द पुलिस बड़े खुलासे कर सकती है।

थाने में जाकर आरोपी से मिल रहे साथी

आरोपी अनिल जैन और उसके साथियों को थाना डिवीजन नंबर-5 की हवालात में रखा गया है जहां पर आरोपियों के साथी उनसे मिलने के लिए जा रहे है। वह यह पता लगाना चाहते है कि कहीं अनिल जैन ने उनका नाम तो नहीं लिया। ऐसा ही एक उसका साथी अनिल जैन से मिलने के लिए गया था जोकि उसको पुलिस से संरक्षण भी देता था और उसके साथ ठगी के कारोबार में भी शामिल था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila