पंजाब में बच्चे को अगवा करने का मामला, पुलिस ने किया एक और एनकाउंटर
punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 03:29 PM (IST)

मालेरकोटला/खन्ना (प्रकाश शर्मा): खन्ना के गांव सिहां डोड से अगवा भवकीरत सिंह के अपहरणकर्ता को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद पुलिस ने एक और आरोपी का एनकाउंटर कर दिया है। इस बीच, आरोपी हरप्रीत सिंह गोली लगने से घायल हो गया है और उसे पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
हाल ही में गांव सिहां डोड से 7 वर्षीय बच्चा भवकीरत सिंह के अपहरण की घटना को पटियाला, खन्ना व मलेरकोटला पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया तथा बालक भवकीरत सिंह को सकुशल बरामद कर लिया। हाल ही में पुलिस मुठभेड़ में 1 अपहरणकर्ता मारा गया तथा 2 अपहरणकर्ता गिरफ्तार किये गये थे। इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
मलेरकोटला के एस.एस.पी. गगन अजीत सिंह ने बताया कि कल गिरफ्तार किए गए लोगों के पास अवैध हथियार होने का संदेह था। पुलिस पार्टी मुलज़ हरप्रीत को साथ लेकर हथियार बरामद करने गई थी, लेकिन उसने उसी हथियार से पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में पुलिस कर्मियों ने भी गोलियां चलाईं। इस दौरान हरप्रीत के पैर में गोली लग गई। उन्हें पहले सिविल अस्पताल ले जाया गया और वहां से उन्हें पटियाला के राजिन्द्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस ने कल मुठभेड़ में जसप्रीत सिंह को मार गिराया था और उसके साथी रवि भिंडर और हरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया था। अब हरप्रीत सिंह के साथ उक्त मुठभेड़ के बाद पुलिस ने .32 बोर की पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पिछले दिनों कहा था कि दोषियों और पापियों को पंजाब की धरती पर उचित सजा मिलेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here