मां मुझे बचा लो... 19 वर्षीय छात्रा की मौ/त ने झिंझोड़ा, गुस्साए लोगों ने पूरे इलाके को किया बंद

punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 07:09 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा) : चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रही 19 वर्षीय चैरिस गोयल के अपहरण और हत्या के मामले ने मंडी क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। सोमवार को स्थानीय लोगों ने मंडी को पूरी तरह बंद कर विरोध प्रदर्शन किया और रामनगर कैंची चौराहे पर धरना देकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस जन आंदोलन में कांग्रेस नेताओं मनिंदर सिंह सेखों और पूर्व विधायक जीत महिंदर सिंह सिद्धू ने भी भाग लिया और पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया।

PunjabKesari

प्रदर्शन के दबाव में पुलिस प्रशासन हरकत में आया और कुछ ही देर बाद चैरिस गोयल का शव मैडी गांव से बरामद किया गया। जनता की मांग पर एस.एस.पी. बठिंडा खुद धरनास्थल पहुंचे और SHO मौड़ को निलंबित करने तथा सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त किया गया। पोस्टमार्टम एम्स बठिंडा में पैनल द्वारा परिजनों की मांग पर चैरिस का पोस्टमार्टम एम्स बठिंडा में मेडिकल पैनल द्वारा कराया गया, जिससे निष्पक्ष जांच की उम्मीद जताई जा रही है।

PunjabKesari

यह है पूरा मामला

चैरिस के पिता सुमित गोयल के अनुसार, उनकी बेटी 9 मार्च को चंडीगढ़ से मौड़ मंडी लौट रही थी। रात 10 बजे के करीब लड़की ने अपनी मां को फोन कर कहा, "मुझे बचा लो, वे मुझे कमरे में बंद कर मेरे साथ गलत करने की कोशिश कर रहे हैं।" परिजनों ने मुकल मित्तल, करण बंसल सहित मुकल के पिता रवि कुमार, मां डिंपल, चाचा राज कुमार और 2 अज्ञात लोगों पर साजिशन अपहरण और हत्या का आरोप लगाया है।

अब तक 5 गिरफ्तार, 6 नामजद

एसपी सिटी नरेंद्र कुमार के अनुसार, मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस की कार्रवाई जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं मंडी के लोगों की एक ही मांग है, आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और इस संवेदनशील मामले में कोई कोताही न बरती जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News