पवित्र काली बेईं में मछलियों के मरने का मामला, 5 दिन बाद हरकत में आया प्रशासन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 12:17 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी : जिला प्रशासन ने बैसाखी मेला के दौरान पवित्र काली बेईं में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने से हुए कांजली वैटलैंड में पानी के बहाव को रोक दिया, जिससे बड़ी संख्या में पवित्र काली बेईं में मछलियां मरती रहीं। इस संबंधी राज्यसभा सदस्य एवं पर्यावरणविद संत सीचेवाल ने मछलियों का बचाव कार्य लगातार जारी रखा और मामला सी.एम. के संज्ञान में लाया गया। आखिरकार 5 दिन बाद प्रशासन हरकत में आया और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने निर्मल कुटिया के पास बेईं घाट पर मीडिया से रू-ब-रू होते हुए पानी के दोबारा सैंपल लेने की बात कही।

मछली विभाग के सहायक निदेशक एच.एस. बावा ने कहा कि पानी के नमूने लिए गए हैं। उन्होंने मछलियों की मौत के पीछे प्रदूषित पानी की अधिकता को भी कारण बताया। उन्होंने कहा कि काली बेईं का रुका हुआ पानी और गांवों से आने वाला गंदा पानी भी बेईं में ऑक्सीजन की कमी और मछलियों की मौत का एक और कारण है। वहीं, ड्रेनेज विभाग के एस.डी.ओ. सुखपाल सिंह ने बताया कि पवित्र काली बेईं में पानी का स्तर कम होने से मछलियां मरी हैं। उनके द्वारा होशियारपुर से लगातार साफ पानी छोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। अब जलस्तर बढ़ गया है और मछलियां सुरक्षित हैं। आज एस.डी.एम. चंद्र ज्योति सिंह के अलावा विक्रमप्रीत ग्रेवाल भी बेईं के दौरे पर देखे गए।

पवित्र काली बेईं में मरी मछलियों के लिए जिला प्रशासन ही जिम्मेदार : संत सीचेवाल

राज्य सभा सदस्य एवं पर्यावरणविद संत बलवीर सिंह सीचेवाल ने कहा कि पवित्र काली बेईं में मछलियों की मौत के पीछे लापरवाही के कई मामले सामने आ चुके हैं और ऐसे मामले भविष्य में दोहराया जाएगा तो उसका गंभीर नोटिस लिया जाएगा। संत सीचेवाल ने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी मछलियों की मौत के मामले में अपना बचाव में जुटे हुए हैं। अधिकारी मानें या न मानें, पवित्र काली बेईं में मरी मछलियों के लिए जिला प्रशासन ही जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि अगर अधिकारियों ने कंजली वेटलैंड से पानी के बहाव को रोकने के लिए गेट बंद नहीं किया होता तो मामला यहां तक ​​नहीं पहुंचता।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News