डॉक्टर से 50 लाख की फिरौती मांगने का मामला, नाबालिग युवक हथियार सहित किया काबू

punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2022 - 02:51 PM (IST)

मोगा  (आजाद) : मोगा पुलिस ने सरदार नगर मोगा निवासी एक प्रसिद्ध डॉक्टर से गैंगस्टरों के नाम पर 50 लाख की फिरौती मांगने के मामले में एक नाबालिग युवक को काबू किया है। इस संबंध में 2 व्यक्तियों की पहचान की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि पुलिस को दिए शिकायत पत्र में डॉक्टर ने कहा कि उसके पिता के मोबाइल फोन नंबर पर विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप मैसेज आए और जिसमें उसके अस्पताल का जिक्र करते हुए गैंगस्टर के नाम पर 50 लाख फिरौती की मांग की गई और कहा कि वह उक्त पैसे वैस्टर्न यूनियन के माध्यम से या चंडीगढ़ के 17 सैक्टर में पहुंच कर देने को कहा गया और उन्होंने उन्हें हथियारों की फोटोज तथा वीडियो बनाकर भेजी और उसने कहा कि उसके गोल्डी बराड़ के साथ संबंध हैं।

फिरौती मांगने वाले अज्ञात युवक ने यह भी धमकी दी कि यदि वह गायक मूसेवाला तथा डेरा प्रेमी को मार सकते हैं, तो वह उसे भी नहीं छोड़ेंगे और बाद में मैसेज करने वाले ने यह भी कहा कि दो दिन के अंदर 40 लाख रुपए का प्रबंध करो, नहीं तो जान से मार देंगे और उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरशरनजीत सिंह डी.एस.पी. सिटी, थाना सिटी साऊथ के प्रभारी इंस्पैक्टर लछमन सिंह पर आधारित एक विशेष टीम गठित की गई और टैक्निकल तरीके से जांच करने के अलावा साइबर सैल की सहायता से विदेशी नंबरों से धमकी भरे फोन करने के मामले में एक नाबालिग युवक की पहचान कर उसे 32 बोर देसी पिस्तौल तथा दो कारतूसों सहित काबू किया।

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नाबालिग युवक से पूछताछ करने पर उसने कहा कि उसकी माता बीमार थी और वह इस डॉक्टर से दवाई लेता था। गत 21 नवम्बर को वह जब डॉक्टर के पास गया, तो डॉक्टर ने उसे दाखिल करने को कहा लेकिन उसके पास पैसे कम थे, इसलिए उसने दाखिल करने से मना कर दिया। उसने कहा कि उसी दिन मुझे पुर्तगाल रहते एक दोस्त का फोन आया, जिसे उसने इसकी जानकारी दी और डॉक्टर का नंबर भी भेज दिया। इस पर उसने डॉक्टर को जान से मारने की धमकियां दीं। उसने कहा कि उक्त पिस्टल उसने कोटकपूरा से एक अज्ञात व्यक्ति से लिया था। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त मामले में गांव ढिलवां निवासी एक युवक के अलावा गुरदासपुर के प्रभजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ थाना सिटी साऊथ में मामला दर्ज किया गया है तथा उक्त मामले में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है जिन्हें जल्दी ही काबू कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Urmila