पाकिस्तान से ड्रोन से आए हथियारों का मामला, पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर बढ़ाई मुशतैदी

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2019 - 05:10 PM (IST)

गुरदासपुर(हरमनप्रीत): पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा भारत में हथियार भेजने का मामला मशहूर होने के बाद जारी किए हाई अलर्ट कारण गुरदासपुर पुलिस ने जिले में दिन-रात मुशतैदी बढ़ा दी है। इसके चलते जहां पुलिस द्वारा सख्त नाकाबंदी करके आते-जाते वाहनों की चैकिंग की जा रही है वहीं पुलिस ने हर शकी व्यक्ति पर निगरानी रखी हुई है। इस के अंतर्गत आज सिटी पुलिस ने गुरदासपुर शहर की सभी जनतक स्थानों पर पार्किंग की चैकिंग की जिस दौरान थाना प्रमुख कुलवंत सिंह मान के नेतृत्व में पुलिस, कमांडोज, डॉग सकुऐड और बम रोधक दस्तों ने नहरू पार्क, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, सिविल अस्पताल सहित हरेक ऐसी जगह पर पहुंच कर तलाशी ली जहां बड़ी संख्या में वाहन लगे रहते हैं।

पुलिस ने पार्किंगों में लगाए हरेक वाहन की बारीकी के साथ जांच की है कि वाहन किसका है और इसको कौन लेकर आया। यहां तक कि जो कोई कुछ स्थानों पर लोगों ने अपनी कारों पर तरपालें डाल कर ढकी हुई थी, उनकी भी पूरी बारीकी के साथ जांच की गई। थाना प्रमुख ने पंजाब केसरी से बातचीत करते हुए कहा कि लोगों को किसी किस्म की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि पुलिस द्वारा पूरी मुशतैदी से सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोई शकी व्यक्ति या शकी चीज मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए।
 

Vaneet