विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग का भगौड़ा निरीक्षक गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 05:46 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (सोढ़ी): पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, सुल्तानपुर लोधी में तैनात इंस्पेक्टर राजेश्वर सिंह को 3191.10 क्विंटल गेहूं गबन करने और सरकार को 80,43,678 रुपए का चूना लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2021 के दौरान जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, कपूरथला, एफ.सी.आई. अधिकारी के साथ मिलकर  मैसर्ज खैड़ा ओपन प्लिंथ (खुल्ला गोदाम)  सुल्तानपुर लोधी में खाद्य एवं आपूर्ति द्वारा गरीब परिवारों को वितरित भंडारित गेहूं की जांच के दौरान  लगभग 24240.45 क्विंटल गेहूं कम पाया गया। जिस संबंधी खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के 5 निरीक्षकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। इस  केस में  विवेक शर्मा, विकास सेठी और भूपिंदर सिंह (सभी निरीक्षक) को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और इस मामले में शामिल उक्त आरोपी राजेश्वर सिंह निरीक्षक करीब डेढ़ वर्ष से फरार चल रहा था। आरोपी ने सुल्तानपुर लोधी कोर्ट में सरेंडर किया, जहां से विजिलेंस ब्यूरो ने उसे गिरफ्तार कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

 इस संबंध में और जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी रिकॉर्ड और कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार सुल्तानपुर लोधी में तैनात इंस्पेक्टरों द्वारा गेहूं वितरण के दौरान गंभीर लापरवाही बरती गई है, जिसके कारण कई लाभार्थी अभी भी गेहूं वितरण से वंचित हैं।

जांच के दौरान पाया गया कि सुल्तानपुर लोधी में तैनात कर्मचारी गेहूं के रख-रखाव व भंडारण में घोर लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे न केवल गेहूं का स्टॉक खराब हुआ है, बल्कि गेहूं की कमी भी पाई गई है। विवेक शर्मा, भूपिन्दर सिंह, आईपीसी सुल्तानपुर लोधी, विकास सेठी, राजेश्वर सिंह (सारे निरीक्षक) और मनीष बस्सी, सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, सुल्तानपुर लोधी के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा  409, 120-बी और धारा 13 (2) के तहत पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका है। प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले की आगे की जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News