Cake खाने से बच्ची की मौ/त का मामला, पोस्टमार्टम Report आई सामने...

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2024 - 02:57 PM (IST)

पटियाला : पटियाला में केक खाने से बच्ची की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्ची की मौत का कारण सामने नहीं आया है। अब पैथोलॉजी लैब में मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Breaking: पंजाब में फिर Gas चढ़ने से बड़ा हादसा, मच गई अफरा-तफरी

राजिंदरा अस्पताल के फोरेंसिक विभाग ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी कर दी है, लेकिन इसमें मानवी की मौत का कारण सामने नहीं आया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पोस्टमॉर्टम के दौरान मानवी के पेट से लिए गए सैंपल पर 16 तरह की सील लगाकर जांच के लिए पैथोलॉजी और केमिकल लैब में भेजा गया है।

इन दोनों सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही मानवी की मौत की वजह का असली राज सामने आएगा। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक पेट, बड़ी आंत, छोटी आंत, किडनी, लिवर समेत कई हिस्सों के सैंपल लिए गए हैं। इन्हें जांच के लिए पैथोलॉजी लैब के साथ ही केमिकल परीक्षक के पास भेजा गया है। यदि केक में किसी प्रकार का जहर है तो रासायनिक परीक्षक पेट के नमूने में इसका पता लगा सकेंगे। यह रिपोर्ट आने में 3 से 4 महीने का समय लग सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

News Editor

Kamini