'मोदी दरबार' पहुंचा श्री हजूर साहिब की संगत का मामला, कार्यवाही की मांग

punjabkesari.in Saturday, May 02, 2020 - 01:02 PM (IST)

अमृतसर(सुमित): श्री हजूर साहिब से वापस पंजाब लौटे श्रद्धालुओं के मामले में उचित प्रबंध न किए जाने का मामला अब देश के प्रधानमंत्री के दरबार में पहुंच गया है। इस मामले संबंधी एक चिट्ठी अमृतसर के वकील संदीप गोरसी ने प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी को लिखी है, जिसमें डिजास्टर मैनजमैंट एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज करने की बात की गई है। गोरसी का कहना है कि जब कोई महामारी आती है तो डिजास्टर मैनजमैंट एक्ट लागू हो जाता है और इस समय यह लागू है।

उन्होंने कहा कि जो लोग श्री हजूर साहिब से वापस लौटे हैं, प्रशासन की गलती के कारण यह बीमारी फैली है क्योंकि यदि एक मास्क न पहनने के कारण मामला दर्ज हो सकता है तो यह भी डिजास्टर मैनजमैंट एक्ट का हिस्सा है कि प्रशासन की गलती के कारण यह बीमारी फैली है और इससे संबंधित कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री इस संबंधी कोई कार्यवाही नहीं करते तो वह अदालत का दरवाजा खटकाएंगे।  

 

Edited By

Sunita sarangal