Breaking News: पत्रकार रवि गिल मामले में इस पुलिस अफसर पर गिरी गाज
punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 01:16 PM (IST)

जालंधर: पत्रकार रवि गिल आत्महत्या मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने कार्रवाई करते हुए थाना 4 के SHO मुकेश कुमार व ASI बलकरण सिंह को लाइन हाजिर किया है। बताया जा रहा है कि SHO पर आरोप हैं कि उसने मृतक रवि गिल के परिवार को आरोपी कीर्ती व शुभम की गिरफ्तारी की झूठी सूचना दी थी।
गौरतलब है कि मृतक रवि गिल के परिवार वाले उसके संस्कार के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने धरना लगाकर कहा था कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक वह संस्कार नहीं करेंगे। इस पर SHO मुकेश कुमार ने धरने वाली जगह पर पहुंच कर उन्हें गलत सूचना दी कि 2 आरोपियों कीर्ती व शुभम को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके चलते परिवार वालों ने मृतक रवि का संस्कार कर दिया। इसके बाद जब आरोपी कीर्ती फेसबुक पर लाइव हुई तो इस पूरे झूठ से पर्दा उठा।
इसके बाद गुस्से में आए परिवार वालों ने पी.ए.पी.चौक जाम करके धरना लगाया और पूरा हाईवे जाम कर दिया। पुलिस कमिश्नर चाहल खुद मौके पर पी.ए.पी. चौक पहुंचे। आपको बता दें कीर्ती सहित तीनों आरोपियों ने खुद सरेंडेर कर दिया। इसके बाद जाकर माहौल शान्त हुआ। आपको ये भी बता दें गिरफ्तार हुए 3 आरोपी कीर्ति गिल, सुभम गिल और गोरा सिविल अस्पताल में दाखिल है। इन तीनों ने कल लुधियाना में किसी जहरीली वस्तु का सेवन किया था जिसके बाद वह फेसबुक पर लाइव हुए थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार अब इन तीनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का पर्चा भी दर्ज हो सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here