मामला बुड्ढा नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने का, सीवरेज के पानी से अब मिलेगी राहत

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2024 - 11:45 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): सीवरेज के पानी को साफ करने के बाद भी बूडढे नाले में छोड़ने की बजाय रियूज करने के जो निर्देश नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा दिए गए हैं, उन्हें लागू करने की शुरूआत सराभा नगर से हुई है जिस प्रोजेक्ट का उद्घाटन शुक्रवार को नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि व विधायक गुरप्रीत गोगी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट से ग्राउंड वाटर लेवल डाउन जाने की समस्या का समाधान होगा क्योंकि यहां साफ होने वाले पानी का इस्तेमाल सराभा नगर में स्थित लेयर वैली, वाटर फ्रंट व अन्य ग्रीन बेल्ट में किया जाएगा जिसके लिए कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा सी एस आर फंड में से 40 के एल डी का प्लांट लगाया गया है और 2 साल तक बैंक द्वारा ही आप्रेशन एंड मेंटनेंस की जाएगी।

यह भी पढ़ें: बस स्टैंड पर महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, गरमाया माहौल

 कागजी कार्रवाई तक सीमित है एस.टी.पी. व सी.ई.टी.पी. से संबंधित प्रोजेक्ट

सीवरेज या डाइंग इंडस्ट्री के केमिकल युक्त पानी को साफ करने के बाद बुड्ढे नाले में छोड़ने की बजाय रियूज करने का एक प्रोजेक्ट नगर निगम के एस.टी.पी. व सी.ई.टी.पी. से संबंधित भी है जिसके लिए भी एन.जी.टी. द्वारा निर्देश दिए गए हैं, लेकिन वह कागजी कार्रवाई तक सीमित है जिसे लेकर नगर निगम अधिकारियों को सीवरेज के पानी को साफ करने के बाद डाइंग इंडस्ट्री या सिंचाई के लिए इस्तेमाल करने को लेकर पी.ए.यू. की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। इसके अलावा एस.टी.पी. के पानी को लाइन डालकर चंडीगढ़ रोड के साथ लगते पार्कों तक पहुंचाने का प्रोजेक्ट काफी ज्यादा लागत होने के मद्देनजर ड्रॉप कर दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Urmila