पैसे बांटने के मामले में राजा वडिंग और हरदीप पुरी के खिलाफ जांच जारी

punjabkesari.in Monday, May 06, 2019 - 10:50 PM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): बठिंडा हलके से कांग्रेसी उम्मीदवार राजा वडिंग और अमृतसर से भाजपा के उम्मीदवार हरदीप पुरी के खिलाफ पैसे बांटने की शिकायतों के मामले में चुनाव आयोग की जांच जारी है। 

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस. करुणा राजू ने बताया कि शिकायतों की आयोग गंभीरतापूर्वक नियमों अनुसार जांच कर रहा है। पहले संबंधित जिला अधिकारियों से रिपोर्टें मांगी गई थीं। उसके बाद नोटिस जारी किए गए। इन शिकायतों संबंधी उम्मीदवारों के जवाब आने के बाद तथ्यों की अब और पड़ताल की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट मुख्य चुनाव कमिश्नर को कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी, जो शिकायतों संबंधी सभी तथ्यों के अध्ययन के बाद फैसला लेंगे।

उल्लेखनीय है कि राजा वडिंग की ओर से ‘आप’ के सदस्य को उसके घर जाकर 50 हजार दिए जाने के आरोपों संबंधी वीडियो वायरल हुई थी। इसी तरह अमृतसर से भाजपा उम्मीदवार पुरी की वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वह सड़क पर बैठे किसी गरीब व्यक्ति को पर्स में से निकालकर पैसे दे रहे थे। इसको वोटरों को रिश्वत दिए जाने का मामला बताते हुए विरोधी पार्टियों की ओर से चुनाव कमीशन को शिकायतें की गई थीं।

Vaneet