तेजधार हथियारों से व्यक्ति की हत्या का मामला, आरोपी ने इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2024 - 07:39 PM (IST)

कपूरथला: जिला पुलिस ने इलाके के निकटवर्ती गांव बिशनपुर जट्टां में 2 दिन पहले तेजधार हथियारों से की गई एक व्यक्ति की निर्मम हत्या के मामले को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने 2 हत्यारों में से एक को गिरफ्तार भी कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 28 अगस्त को रात करीब 9 बजे उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि गांव बिशनपुर जट्टा के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है।

मौके पर पहुंचने के बाद मृतक की पहचान ओंकार सिंह निवासी गांव बिशनपुर जट्टा के रूप में हुई। फिर मृतक के बेटे सरवन सिंह का बयान दर्ज कर जांच शुरू की गई। सीआईए स्टाफ और तकनीकी टीम की मदद से की गई जांच के बाद पता चला कि मृतक ओंकार सिंह के खिलाफ वर्ष 2015 में कोतवाली थाने में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उसे 10 साल की सजा हुई थी। हालांकि कोरोना काल में सजा पूरी कर ओंकार सिंह बरी हो गया था।

उधर, मृतक ओंकार सिंह ने जिस नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया था, उसकी मौत हो गई। इस दुख के कारण लड़की के पिता सोढ़ी की भी मृत्यु हो गई। इसी घटना की रंजिश के चलते  मृतक सोढी के पुत्र लवप्रीत सिंह, जो कि नाबालिग लड़की का भाई है, ओंकार सिंह से दुश्मनी रखता था और 28 अगस्त की रात को वह मौका पाकर मिलने आया। अपने एक साथी आकाशदीप के साथ मिलकर तेजदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।

एसएसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में मृतक ओंकार सिंह के बेटे सरवन सिंह के बयान पर 2 आरोपियों आकाशदीप निवासी गांव मजादपुर और लवप्रीत पर केस दर्ज किया गया है। आरोपी आकाशदीप उर्फ ​​सोना पुत्र कश्मीर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और मुख्य आरोपी लवप्रीत की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार और बाइक भी बरामद कर ली गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News