लूट की नीयत से गैस सिलैंडर ब्वॉय की हत्या का मामला, पुलिस ने सुलझाई मामले की गुत्थी

punjabkesari.in Thursday, Jan 05, 2023 - 10:45 AM (IST)

नवांशहर : लूट की नीयत से गैस डिलीवरी ब्वॉय की हत्या के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके, उनके कब्जे से लूटी गई राशि, वारदात में प्रयुक्त तेजदार हथियार, बाइक तथा मोबाइल फोन बरामद किया है।

मामले संबंधी आयोजित प्रैस वार्ता में जानकारी देते हुए लुधियाना रेंज के आई.जी. कोशतुभ शर्मा तथा एस.एस.पी. भागीरथ सिंह मीणा ने बताया कि गत 2 जनवरी की शाम को बंगा स्थित जक्खू गैस एजैंसी पर गैस सिलैंडर डिलीवर करने वाले विनय कुमार वर्मा के कत्ल का मामला सामने आया था, जिसमें आरोपियों की ओर से मृतक का तेजदार हथियार से बेरहमी से कत्ल करके मृतक का कैश बैग जिसमें करीब 27 हजार रुपए की राशि थी को लूट लिया था।

आई.जी. शर्मा ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एस.पी. (जांच) डा. मुकेश शर्मा, डी.एस.पी. हर्षप्रीत सिंह, डी.एस.पी. सुरिन्दर चांद व सरवण सिंह बल्ल व सी.आई.ए. स्टाफ पर आधारित पुलिस टीम ने उक्त मामले पर तेजी से जांच शुरू करते हुए सी.सी.टी.वी. कैमरों को खंगालने के साथ-साथ संदिग्ध लोगों से पूछ-पड़ताल शुरू की थी, जिसके नतीजे जल्द ही सामने आ गए तथा पुलिस ने उक्त हत्या मामले में रणजीत कुमार उर्फ घोगा पुत्र बलिहार चंद निवासी गांव जींदोवाल तथा हरीचंद उर्फ हैरी पुत्र नारायण दास निवासी गांव बघौरा थाना सदर नवांशहर हाल निवासी बंगा को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से लूटी गई राशि में से 16,620 रुपए, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकल व तेजदार हथियार तथा मोबाइल फोन बरामद किया है।

आई.जी. शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी हरीचंद उर्फ हैरी पहले मृतक के साथ एक ही गैस एजैंसी पर काम करते थे तथा उसे मालूम था कि मृतक के पास सिलैंडर डिलीवर का कैश बैग होता है, जिसके तहत ही उसने अपने अन्य साथी रणजीत सिंह घोघा के साथ मिल कर मृतक को 3 गैस सिलैंडरों की डिलीवर के लिया बुलाया था तथा इस दौरान ही गांव खटकड़ खुर्द से झिक्का के मार्ग पर मोटर रेहडी चला रहे मृतक के सिर पर तेजदार हथियार से वार करके उसका कैश बैग तथा मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच में जुटी पुलिस के एक मुखबिर विशेष ने महत्वपूर्ण जानकारियों दी थी। शक के अधीन आए उक्त आरोपियों में एक आरोपी का फोन चल रहा था जिसकी लोकेशन की जानकारी पुलिस ने जुटा कर बीती देर रात उक्त लोकेशन पर दबिश थी जिसमें दोनों ही आरोपी पुलिस के हाथ लग गए।

एस.एस.पी. भागीरथ सिंह मीना ने बताया कि आरोपियों पर दर्ज 302 के मामले में धारा 397, 34 आई.पी.सी. की बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने बताया कि आज आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। इस अवसर पर एस.पी. डा. मुकेश शर्मा, डी.एस.पी. हर्षप्रीत सिंह, सुरिन्दर चांद, सरवण सिंह बल्ल तथा सी.आई.ए. इंचार्ज इंस्पैक्टर अवतार सिंह के अतिरिक्त अन्य पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash