सरपंच की हत्या का गरमाया मामला , लोगों ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2024 - 11:36 AM (IST)

पंजाब डेस्क: होशियारपुर में सरपंच की हत्या का मामला गरमा गया है। परिवार वालों व लोगों ने पुलिस को दोपहर 12 बजे का अल्टीमेटम दिया है। लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तारी को लेकर अनिश्चित समय का धरना लगाया है। उनकी ओर से कहना है कि अगर 12 बजे तक अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो पूरा जिला होशियारपुर बंद किया जाएगा। बता दें कि सरपंच की हत्या मामले में अभी तक एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। 

जिक्रयोग्य है कि गत दिवस टांडा रोड अड्डा दौसड़का में गांव डडियाना के सरपंच संदीप कुमार चीना की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की जबकि अन्यों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।उक्त बात पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एस.एस.पी. सुरेंद्र लांबा ने कही।

उन्होंने बताया कि सरपंच संदीप कुमार उर्फ चीना की तीन लोगों द्वारा हत्या की गई थी। आरोपियों ने 32 बोर के पिस्टल से गोलियां चलाई थीं। उन्होंने बताया कि पुलिस को दिए बयान में मृतक के भाई अमरीक सिंह निवासी डडियाना कलां ने बताया था कि उसका भाई संदीप कुमार उर्फ चीना जोकि अड्डा दौसड़का में टाइलों के डंप की दुकान करता था। 4 जनवरी को प्रात: 10 बजे उसके भाई की दुकान पर 3 नौजवान आए। उनमें एक अनूप कुमार उर्फ विक्की पुत्र अश्विनी कुमार निवासी असलपुर तथा 2 अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। अनूप कुमार विक्की ने अपनी पिस्तौल से उसके भाई पर फायर किया। फायर उसके भाई की छाती में लगा और हमलावरों ने उस पर तीन फायर किए। इस बीच संदीप कुमार को एक निजि अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में थाना बुल्लोवाल में मामला दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कुल 10 टीम में बनाकर हमलावर अनूप कुमार उर्फ विक्की पुत्र अश्विनी कुमार वासी थाना बुल्लोवाल, रोहित कुमार उर्फ सूरज पुत्र गुरदीप सिंह निवासी शेरपुर गुलिंड तथा मनप्रीत सिंह और मनीष पुत्र जगजीत वासी कमालपुर मोठां वाला जिला कपूरथला की पहचान कर तलाश शुरू कर दी थी। मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने एक आरोपी रोहित कुमार उर्फ सूरज पुत्र गुरदीप सिंह निवासी शेरपुर गुलिंड होशियारपुर को गिरफ्तार कर लिया है तथा वाकी रहते आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और बाकी आरोपियों को भी जल्द काबू कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

News Editor

Urmila