थानेदार द्वारा नहर में छलांग लगाने का मामला, पत्नी ने बताया हैरान करने वाला सच

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2023 - 06:48 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब : पिछले दिनों जीआरपी थाना सरहिंद के सहायक पुलिस अधिकारी ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी, जिसका शव बरामद कर लिया गया है। इस मामले में जीआरपी थाना सरहंद के एसएचओ और मुंशी खिलाफ थाना मूलेपुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मुलेपुर थाने के सहायक थानेदार पृथ्वीराज ने बताया कि हरचैन कौर पत्नी सुखविंदर पाल सिंह निवासी गांव चनाथल ने पुलिस को बताया कि उसके पति सुखविंदर पाल सिंह जीआरपी पुलिस स्टेशन सरहिंद में एएसआई के पद पर कार्यरत थे।

मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति पिछले कुछ दिनों से परेशान था, जब मैंने उससे पूछा तो उसने बताया कि जीआरपी पुलिस स्टेशन सरहिंद के एसएचओ गुरदर्शन सिंह और मुंशी गुरिंदर सिंह ढींडसा उसे परेशान कर रहे है और उसे रिश्वत लेने के लिए मजबूर कर रहे थे। उक्त कर्मचारियों से तंग आकर मेरे पति ने नहर में छलांग लगा दी। सुखविंदर का शव हरियाणा के गोरखपुर में भाखड़ा नहर से बरामद हुआ है। हरचैन कौर के बयानों पर उक्त दोनों कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सुखविंदर पाल सिंह का शव सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini