जेल में नशा पहुंचाने का मामला: पुलिस ने 2 ओर व्यक्ति किए काबू, जांच जारी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2023 - 06:31 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र) : केंद्रीय जेल पटियाला में नशा लेजा रहे हवलदार जसपाल सिंह को गिरफ्तार करने के बाद थाना त्रिपड़ी की पुलिस ने एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह बाजवा के नेतृत्व में इसके लिंक की जांच शुरू कर दी है और इस मामले में 2 ओर व्यक्तियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबधी जानकारी देते हुए थाना त्रिपड़ी के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह बाजवा ने बताया कि इस मामले में 2 ओर व्यक्तियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

अब तक इस मामले में कुल 3 व्यक्ति गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इंस्पेक्टर बाजवा ने बताया कि यह मोबाइल जसकीरत सिंह निवासी विकास नगर की तरफ से हवलदार जसपाल सिंह को दिया गया था और जसकीरत सिंह ने इसे भादसों रोड पर स्थित मोबाइलों की दुकान से करन कुमार निवासी रत्न नगर पटियाला से खरीदा था और यह मोबाइल बिना आई.डी. के बेचा गया। इसलिए इस मामले में जसकीरत सिंह और करन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि हवलदार जसपाल सिंह से जो अफीम बरामद की गई थी, उसकी जांच शुरू कर दी गई है। जसपाल सिंह पुलिस रिमांड पर है उससे ओर भी गहराई से पूछताछ की जाएगी, कि आखिर यह अफीम कहां से लेकर आया था और अंदर किस को देनी थी।

गौरतलब है कि हवलदार जसपाल सिंह नं. 454/ 36 बटालियन का है और जेल की गार्द में तैनात था और जेल खुलने से पहले जब गार्द की तलाशी ली गई तो जसपाल सिंह के थैले में से 1 मोबाइल, 1 चार्जर और 27.5 ग्राम अफीम बरामद हुई। जब उस की रिहायश की तलाशी ली गई तो 3 तम्बाकू के पैक्ट, 10 जर्दे की पूड़ियों, 1 ईयर फोन, 2 पैकेट रोलिंग पेपर और 4 डाटा केबलें बरामद हुई। जिसको मौके से गिरफ्तार करके इस मामले में थाना त्रिपड़ी की पुलिस ने जेल के सहायक सुपरडैंट जगजीत सिंह की शिकायत पर जसपाल सिंह के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट और 42, 52-ए परिजन एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini