रावी दरिया पर किश्ती का मामला : विभाग ने 2 मल्लाह अस्थायी रूप से रखे

punjabkesari.in Sunday, Jul 08, 2018 - 02:38 PM (IST)

बहरामपुर,गुरदासपुर (विनोद,गोराया): गांव मकौड़ा पत्तन पर रावी दरिया के पार के करीब आधी दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को 26 जून से पैंटून पुल उठाए जाने के बाद भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों ने भारत छोड़ कर पाकिस्तान जाने के लिए चक्की गेट के समक्ष धरना लगा दिया। 

लोगों की इस समस्या को ‘पंजाब केसरी’ द्वारा समय-समय पर प्रशासन तक पहुंचाया जाता था जिसका उस समय बड़ा असर देखने को मिला जब इस सारे मामले संबंधी ‘पंजाब केसरी’ से बातचीत करते हुए सम्बन्धित विभाग के एस.डी.ओ. नरेश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा मात्र बरसात के दिनों में कार्य चलाने के लिए 2 मल्लाह अस्थायी रूप से रखे गए हैं। 

उन्होंने कहा कि अभी छोटी किश्ती रावी दरिया में है, उसे चलाने का कार्य आज से शुरू कर दिया गया है और हलका दीनानगर के विधायक व परिवहन मंत्री पंजाब अरुणा चौधरी के प्रयास से आने वाले दिनों में एक नई किश्ती बनकर जल्द ही दरिया में आ जाएगी जिससे पार रहते लोगों को लाभ होगा तथा प्रत्येक तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए विभाग द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।

Punjab Kesari