गैस एजैंसी के कंप्यूटर ऑप्रेटर से लूट का मामला, 3 लुटेरे गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Dec 30, 2023 - 02:32 PM (IST)

बटाला (साहिल, योगी): गैस एजैंसी के कंप्यूटर ऑप्रेटर से 1,75,000 लूटने वाले तीन लुटेरों को थाना कादियां की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एच.ओ इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह मान ने कहा कि पुलिस को दी दरख्वास्त में अमरजीत सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी गांव रजादा ने बताया था कि वह हरजोश एच.पी. गैस एजैंसी, ठीकरीवाल रोड, रेलवे फाटक कादियां में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता है और गत दिनांक 22-12-23 को दोपहर को वह गैस एजेंसी से 1 लाख 75 हजार रुपए लेकर पंजाब एंड सिंध बैंक कादियां में जमा करवाने के लिए अपनी मोटर साइकिल पर जा रहा था। 

जब वह ठीकरीवाल रोड स्थित सिख नैशनल कॉलेज के पास पहुंचा था तो तीन अज्ञात लुटेरे एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे, जिन्होंने उसकी मोटरसाइकिल को लात मार दी एवं वह मोटरसाइकिल सहित जमीन पर गिर गया। अमरजीत सिंह अनुसार एक युवक जिसने मुंह ढका हुआ था, मोटरसाइकिल पर सवार रहा जबकि दूसरा युवक मोटरसाइकिल से उतरा और उसका बैग छीन ले गया, जबकि तीसरे युवक ने उसके उलटे दातर मारे जिसका चेहरा नंगा हो गया था। उसने बताया कि बैग में पौने दो लाख रुपयों सहित उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड और मोटरसाइकिल की आरसी थी, जिसे लुटेरे जबरन छीन ले गए थे।

एस.एच.ओ. मान ने आगे बताया कि पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए आस पास लगे सी.सी.टी.वी कैमरों की जांच करते हुए इन तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनकी पहचान नरिंदर कुमार उर्फ ​​जोनी पुत्र हरबंस लाल निवासी भगतपुरा कैंप कादियां, गुरमीत सिंह उर्फ ​​सोनू उर्फ ​​जिंदी पुत्र चन्नण सिंह निवासी देहरीवाल दरोगा हाल निवासी कादियां और संदीप उर्फ ​​बुट्टर पुत्र मान सिंह निवासी गांव पसनावाल थाना तिब्बड़ के रूप में हुई । जबकि उक्त युवकों के खिलाफ पहले से ही थाने में मुकद्दमा नं.117 धारा 379 बी, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर दिया है। इस मौके पर ए.एस.आई जसपाल सिंह, ए.एस.आई दर्शन सिंह, ए.एस.आई. दिलबाग सिंह, ए.ए.सआई बलविंदर सिंह, जोबनप्रीत सिंह, मनजिंदर सिंह आदि पुलिस टीम मौजूद थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila