रेल गाड़ी की पेंट्री कार के कर्मचारियों से लूट का मामला, GRP ने दबोचे 4 आरोपी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 11:17 AM (IST)

जालंधर: आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के अन्तर्गत जी.आर.पी. थाने की पुलिस द्वारा 4 आरोपियों को काबू किया है। सिटी स्टेशन से काबू हुए उक्त व्यक्तियों पर रेल गाड़ियों में लूट-पाट करने के आरोप लगे। जी.आर.पी. थाने के एस.एच.ओ. पलविंदर सिंह भिंडर ने बताया कि उक्त आरोपियों ने गत 18 दिसम्बर को ट्रेन संख्या 15211 जन-नायक एक्सप्रैस में पैंट्री कार के कर्मचारियों से 90-95 हजार रुपए की लूटपाट की व 1 मोबाइल फोन भी छीन लिया, इसके बाद चलती गाड़ी से सामान बाहर फैंक दिया।

इस बारे कल्याण तिवारी की शिकायत पर गत 22-12 को एफ.आई.आर. नंबर 101 के अन्तर्गत धारा 305, 307 आदि के तहत मामला दर्ज किया। इस मामले की पड़ताल ए.एस.आई. बीरबल द्वारा की जा रही थी। इन 4 आरोपियों को काबू कर लिया गया है। इनकी पहचान अर्शदीप सिंह उर्फ चाकू पुत्र जज सिंह निवासी गोइंदवाल साहिब जिला तरनतारन, सन्नी कुमार उर्फ सन्नी पुत्र सुरेश कुमार निवासी ब्यास जिला अमृतसर, गुरलाल सिंह उर्फ पिंकू पुत्र मेजर सिंह निवासी नागोके जिला तरनतारन व चौथे आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह गोपी पुत्र मंगल सिंह निवासी ब्यास जिला अमृतसर के तौर पर हुई है।

2 दिन के रिमांड पर लाई पुलिस : भिंडर

भिंडर ने बताया कि उक्त आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके 2 दिन का रिमांड मिला है, अब इनसे गहराई से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि पहली जांच में सामने आया है कि उक्त गैंग कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है, इसके चलते कई मामले हल होने की संभावना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News