नशीली गोलियों की तस्करी करने का मामला, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 07:11 PM (IST)

मोगा (संदीप): जिला एवं अतिरिक्त सैशन जज हरजीत सिंह की अदालत ने लगभग साढ़े 3 साल पहले थाना सदर पुलिस की ओर से नशीली गोलियां की गैरकानूनी तौर पर बिक्री करने के मामले में शामिल 3 आरोपियों में से 2 को दोषी करार दिया है। माननीय अदालत ने दोनों दोषियों को 10-10 वर्ष की कैद और एक-एक लाख रुपए जुर्माना का भुगतान करने का आदेश दिया है। अदालत के आदेश अनुसार जुर्माना न भरने की सूरत में दोषियों को एक-एक साल की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी।

इसी तरह माननीय अदालत ने इस मामले में शामिल तीसरे आरोपी को सबूत व गवाहों के आधार पर बरी कर दिया। इस मामले में थाना सदर पुलिस की ओर से आरोपियों से गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद करने का दावा करते हुए 23 जून 2020 को उनके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

इस मामले में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रमन कुमार पुत्र सतपाल निवासी गांव जनेर व नंदलाल उर्फ नंदा पुत्र राम प्रताप निवासी गांव लंडे के अपने एक साथी पवन कुमार के साथ मिलकर गैर कानूनी तौर पर नशीली गोलियों की बिक्री करते हैं। जिस पर पुलिस की ओर से इस सूचना के आधार पर आरोपियों को काबू कर उनसे 920 स्ट्रिप्स जिन में (9200 गोलियां) बरामद की थी। पुलिस की ओर से तीनों आरोपियों के खिलाफ बनती विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में माननीय अदालत में सबूतों व गवाहों के आधार पर अपना फैसला सुनाया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini