एक करोड़ रुपए रिश्वत लेने का मामला, वीडियो ने AIG आशीष कपूर की बढ़ाई मुश्किलें

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 04:08 PM (IST)

 जीरकपुर: जेल में बंद ए.आई.जी. आशीष कपूर को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला के वकील ने कोर्ट में एक वीडियो पेश किया जिसमें ए.आई.जी. आशीष कपूर महिला को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं । कोर्ट ने विजिलेंस अधिकारियों से वीडियो की पुष्टि करवाई। वीडियो सामने आने के बाद कोर्ट ने पंजाब सरकार के वकील से जवाब मांगा है। बता दें कि कोर्ट में इस मामले में एक महीने बाद सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि यह वीडियो वर्ष 2018 में जीरकपुर थाने का हैं। वीडियो में ए.आई.जी. महिला को थप्पड़ जड़ते हुए कह रहा है 'मैंने तुझे कहा था', वहीं महिला भी यह कहते हुए नजर आ रहा है 'आपने मुझे बोला था।' बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला ने आशीष कपूर को कहा कि आपने झूठा पर्चा दर्ज करवाया। उसके पास सबूत हैं तो इस दौरान ए.आई.जी. कपूर ने थप्पड़ों की बौछार कर दी। साल 2018 में आशीष कपूर केंद्रीय जेल अमृतसर में अधीक्षक के पद पर तैनात थे। इसी दौरान उनकी कुरुक्षेत्र सेक्टर-30 निवासी पूनम राजन से मुलाकात हुई, जो किसी अन्य मामले में न्यायिक हिरासत पर चल रही थी। 

जिक्रयोग्य है कि विजिलेंस टीम ने ए.आई.जी. आशीष कपूर को 6 अक्तूबर को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था। साल 2018 में आशीष कपूर केंद्रीय जेल अमृतसर में अधीक्षक के पद पर तैनात थे। इसी दौरान उनकी कुरुक्षेत्र सेक्टर-30 निवासी पूनम राजन से मुलाकात हुई, जो किसी अन्य मामले में न्यायिक हिरासत पर चल रही थी। तब आशीष कपूर थाना जीरकपुर में गया और धोखे से पूनम राजन की मां प्रेम लता को जमानत दिलाने और अदालत से बरी कराने में मदद करने के लिए राजी कर लिया। इस मदद के बदले में आशीष कपूर ने प्रेम लता से रिश्वत के तौर पर एक करोड़ मांगे और ए.आई.जी. कपूर ने पूनम के अलग-अलग चैकों पर हस्ताक्षर करवा लिए, जो अपने जानकारों के नाम पर जमा करवाए थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila