फायरिंग मामले में गैंगस्टर समेत 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, फिर दीं फोन पर धमकियां

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 03:11 PM (IST)

तरनतारन (रमन): पंजाबी गायिका सोनी मान की तरफ से गाए एक गाने को लेकर लक्खा सिधाना की तरफ से जताए ऐतराज को लेकर मंगलवार शाम मास्टर कालोनी में सोनी मान के घर पर कुछ हमलावरों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद थाना सिटी तरनतारन की पुलिस ने लक्खा सिधाना समेत 5 व्यक्तियों को नामजद करते कुल 20 लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं तहत मामला दर्ज करके मुलजिमों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। हालांकि इस फायरिंग में किसी का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ परन्तु फिर भी गायिका और उसके साथियों में डर का माहौल पाया जा रहा है।

जानकारी अनुसार स्थानीय मास्टर कालोनी में रहते रणबीर बाठ पुत्र लखबीर सिंह ने जानकारी देते बताया कि बीते दिनों उसके साथ रहती गायिका सोनी मान की तरफ से ‘सुन गरम गरम ’ गाना सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, जिसके बाद लक्खा सिधाना की तरफ से गायिका सोनी मान को फोन पर इस गाने प्रति ऐतराज जताते सोशल मीडिया से हटाने की धमकी देनी शुरू कर दी गई, जिसके बाद उनकी तरफ से गाना हटाने का विरोध किया गया। मंगलवार शाम करण पाठक निवासी ढोटिएं, तेज प्रताप निवासी जोधपुर, भोला सिंह निवासी जोधपुर और 15 अजान व्यक्ति उनके घर आ पहुंचे, जिनके पास राइफिलें और हथियार थे।


रणबीर बाठ ने बताया कि उक्त व्यक्तियों द्वारा घर के सरेआम फायरिंग करनी शुरू कर दी गई और कहा कि वह लक्खा सिधाना के कहने पर उनको जान से मारने की नीयत के साथ पहुंचे हैं। रणबीर बाठ ने बताया कि लक्खा सिधाना और उसके साथियों की तरफ से उनको जान से मारने की धमकियां दीं जा रही हैं। इस घटना के बाद रणबीर और गायिका सोनी मान ने सोशल मीडिया के द्वारा पुलिस प्रशासन से अपनी जान को खतरा बताते इन्साफ की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात फोन द्वारा इस वारदात को सिर्फ ट्रेलर बताते हुए जान से मारने की धमकियां दीं गई हैं, जिसकी सारी जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

इस बाबत जानकारी देते डी.एस.पी. सिटी बरजिन्दर सिंह ने बताया कि लक्खा सिधाना, जगदीप रंधावा, करन पाठक, तेज प्रताप, भोला सिंह और 15 अज्ञात व्यक्तियों खिलाफ अलग-अलग धाराओं तहत थाना सिटी तरनतारन में मामला दर्ज कर लिया गया है और इस बाबत मुलजिमों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दीं गई हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

 

Content Writer

Subhash Kapoor