नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी मारने के आरोप में बाप-बेटे सहित 3 के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 10:08 PM (IST)

मानसा (जस्सल): थाना बोहा की पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी मारने के आरोप में बाप-बेटे समेत 3 व्यक्तियों खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार एक व्यक्ति ने खुद को मुख्य मंत्री का नजदीकी बताते हुए धर्मपाल सिंह, कश्मीरा सिंह निवासी गांव अक्कांवाली, अमनदीप सिंह निवासी लखमीरवाला व जगदीप सिंह वासी गांव रल्ली आदि को पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उन से 38 लाख 91 हजार रुपए ले लिए परन्तु उसने न तो उनको नौकरी लगवाई, न ही उनकी रकम वापिस की।

पीड़ित धर्मपाल सिंह आदि ने जिला पुलिस प्रमुख मानसा को शिकायत देकर इंसाफ की मांग की। इसकी जांच करवाने उपरांत उनकी तरफ से जारी आदेश पर बोहा पुलिस ने वरिन्दर कुमार, उसके पिता सतपाल निवासी आलमपुर मंदिरां व रमित कुमार निवासी पटियाला के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू दी है।

Des raj