नवविवाहिता को कर रहे थे प्रताड़ित, पति व सास के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 02:01 PM (IST)

बटाला (साहिल, योगी): विवाहिता से दहेज मांगने और प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने पति और सास विरुद्ध मामला दर्ज किया है। इस संबंध में शिकायतकर्ता लवप्रीत पुत्री इंद्रजीत निवासी गांधी कैंप बटाला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी करीब डेढ़ साल पहले इंद्रप्रीत सिंह वालिया पुत्र जसविंदर सिंह वालिया निवासी गांव चक्क कलाल, थाना बंगा, शहीद भगत सिंह नगर के साथ हुई थी।

पीड़िता ने बताया कि उसके ससुराल वालों ने शादी 3 महीने बाद उससे कहना शुरू कर दिया कि उसके पति इंद्रप्रीत सिंह को जॉर्डन जाना है और अपने मायके से 50 हजार रुपए लेकर आए, जिस पर उसने अपने मायके से पैसे लाकर दे दिए और उसका पति विदेश चला गया। उक्त पीड़िता ने अपनी शिकायत में आगे लिखा है कि उसके ससुराल वाले उससे दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करते हैं और जब वह अपने पति इंद्रप्रीत सिंह को विदेश में फोन करती है तो उसका पति फोन पर उसके साथ गाली-गलौच करता है और कहता है कि मैंने इंडिया नहीं आना है।

वहीं, अन्य जानकारी के मुताबिक उक्त मामले की जांच पड़ताल पी.पी.एम.एम थाना सिविल लाइन के माध्यम से किए जाने के बाद, डी.एस.पी सिटी की सहमति और डब्ल्यू/एस.एस.पी बटाला की मंजूरी मिलने के बाद पुलिस स्टेशन सिविल लाइन के ए.एस.आई जतिंदरपाल सिंह ने कार्रवाई करते हुए पीड़िता के पति इंद्रप्रीत सिंह और सास जसबीर कौर के विरुद्ध धारा 498-ए, 406 आई.पी.सी के तहत मुकद्दमा नं. 319 दर्ज कर दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini