अगर आप भी विदेश जाने के चाहवान! तो हरगिज न फंसे ऐसे Travell Agent के चक्करों में
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 05:45 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): विदेश भेजने के झांसे में लेकर 2.85 लाख रुपए की ठगी करने वाले ट्रैवल एजैन्ट के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में रोहित कुमार पुत्र संतोख सिंह निवासी गढ़शंकर ने बताया कि उसके पिता बी.एस.एफ. में सेवाएं दे रहे हैं। उसने बताया कि वह विदेश जाने का इच्छुक था तथा विदेश भेजने वाले किसी अच्छे ट्रैवल एजैन्ट की तलाश में था कि उसके जानकार ने उसे नवांशहर में प्रोवाइड स्टडी वीजा नजदीक शुगर मिल नवांशहर के मालिक मनदीप सिंह को मिला। उसने बताया कि उसका क्रोएशिया जाने का सौदा 8.50 लाख रुपए में तय हुआ। जिसमें शर्त के अनुसार आधे पैसे पहले तथा शेष वीजा आने के बाद देने थे।
उसने बताया कि उसके पिता ने उसके खाते में 8 लाख रुपए डाल दिए जिसमें से उसने उक्त एजैन्ट को गवाहों की उपस्थिति में 2.85 लाख रुपए दे दिए। उसने बताया कि उक्त एजैन्ट ने बाद में उसे बताया कि उसका रिफियूजल लग गया है। जिस पर उसने उक्त एजैन्ट से अपने पैसे वापिस मांगने की बात की परन्तु उक्त एजैन्ट उसे झूठे वायदे करता रहा। उसने बताया कि पुलिस को शिकायत देने के बाद उक्त एजैन्ट मनदीप सिंह के साथ उसका लाख रुपए वापिस करने का समझौता हुआ। जिसके तहत उसने 25-25 हजार रुपए 2 बार वापिस किए और बाकी पैसे वापिस करने से साफ इंकार कर दिया। एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने अपनी राशि वापिस करवाने तथा आरोपी के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करने की मांग की है।
उक्त शिकायत की जांच डी.एस.पी. स्तर के अधिकारी की ओर से करने के बाद दी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने आरोपी एजैन्ट मनदीप सिंह मालिक स्टडी वीजा प्रोवाइडर नवांशहर के खिलाफ दी भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.), 2023 की धारा 318 (4) के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।