CIA स्टाफ के सब इंस्पेक्टर और ए.एस.आई के खिलाफ मामला दर्ज, पढ़े पूरी खबर

punjabkesari.in Friday, Jun 04, 2021 - 04:41 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): नशीली गोलियों के एक मामले में लाखों रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में थाना छावनी में पुलिस ने सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर के सब इंस्पेक्टर पिपल सिंह और ए.एस.आई. राजेंद्र पाल के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी देते हुए एस.एस.पी. फिरोजपुर भगीरथ सिंह मीणा ने बताया कि शिकायतकर्ता निर्मल सिंह पुत्र राम सिंह वासी गांव लालचीयां ने दिए ब्यान में यह आरोप लगाया है कि गुरजंट सिंह का रिश्तेदार बलजिंदर सिंह उर्फ बिट्टू वासी गांव खंबे नशीली गोलियां बेचता है। पुलिस ने 23 मई 2021 को बलजिंदर से नशीली गोलियां पकड़ी थी। शिकायतकर्ता के अनुसार बलजिंदर ने पुलिस से डरते हुए कुछ नशीली गोलियां उसकी जमीन में छिपा कर रख दी थी। जिस बात का उसे बिल्कुल पता नहीं था।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि अगले दिन सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर में तैनात सब इंस्पेक्टर पिपल सिंह और ए.एस.आई. रजिंदर पाल ने उसके घर पर रेड की और निशानदेही पर 3 बोरे नशीली गोलियों के खेतों से बरामद किए। पिपल सिंह तथा रजिंदर पाल ने शिकायतकर्ता को सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर में आने के लिए कहा। जब वह सी.आई.ए. स्टाफ पहुंचे तो पिपल सिंह और रजिंदर पाल ने कथित रूप में शिकायतकर्ता से पैसों की मांग की। 25 मई को शिकायतकर्ता ने पूर्व सरपंच बगीचा सिंह के साथ आकर इन दोनों को कथित रूप में 2 लाख रुपए दिए।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि सब इंस्पेक्टर पिपल सिंह और ए.एस.आई. राजिंदरपाल ने कुछ दिन पहले उसे एन.डी.पी.एस. एक्ट में फंसाने का डर दिखाकर उससे 60 हजार रुपए लिए थे। श्री मीणा ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए बयान में लगाए गए आरोपों की जांच इंस्पेक्टर परमिंदर सिंह इंचार्ज नार्कोटिक्स कंट्रोल सेल से करवाई गई। इस जांच रिपोर्ट के साथ सहमति प्रकट करते हुए डी.एस.पी.(एनडीपीएस) फिरोजपुर ने भी सहमति प्रकट की। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर नामजद सब इंस्पेक्टर पिपल सिंह और ए.एस.आई. रजिंदर पाल के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

सब इंस्पेक्टर और ए.एस.आई. ने आरोपों को नकारा
दूसरी ओर संपर्क करने पर सब इंस्पेक्टर पिपल सिंह और ए.एस.आई. रजिंदर पाल ने शिकायतकर्ता निर्मल सिंह द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को नकारते हुए कहा है कि उन्हें झूठे केस में फंसाया गया है  और उन पर लगाए गए आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News