बिना लाइसेंस के घर में पटाखे बनाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2023 - 04:31 PM (IST)

बटाला (साहिल, योगी, अश्वनी) : बिना लाइसेंस के घर में पटाखे बनाने वालों के खिलाफ थाना सिविल लाइन की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना सिम्बल बटाला के प्रभारी ए.एस.आई. जतिंदरपाल सिंह ने बताया कि गुप्तचर ने गोपनीय सूचना दी थी कि राजिंदर कुमार पुत्र सुरजीत कुमार और रमन पुत्र ओम प्रकाश  निवासी गांधी कैंप बटाला अपने घर में बिना लाइसेंस के पटाखे बना रहे हैं।

उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ उक्त स्थान पर दबिश दी, तो उक्त दोनों व्यक्ति पुलिस को देख भाग गए। जबकि मौके पर एक प्लास्टिक का बैग, जिसमें बम और आतिशबाजियां बनाने के लिए 16 पीस रस्सी के, 500 रिबन, कार्डबोर्ड के 12 पैकेट, आतिशबाजी बनाने के लिए 100 सरकंडे, 700 अधूरी आतिशबाजी और 750 बिना रिबन और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

चौकी प्रभारी ने आगे बताया कि उक्त सामान का वजन करने पर बैग 23 किलो का था, जिस पर उक्त 2 व्यक्तियों के खिलाफ उपरोक्त थाने में 9-बी विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत मामला दर्ज कर सभी सामानों को जब्त कर लिया गया है. कब्जे में ले लिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini