दुबई से मानव तस्करी का शिकार सिमरनजीत मामले में केस दर्ज, आरोपी महिला गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 29, 2018 - 11:53 PM (IST)

अमृतसर(इंद्रजीत): दुबई में मानव तस्करी का शिकाई हुई जिला तरनतारन के खडूर साहिब क्षेत्र की सिमरनजीत कौर पुत्री मेजर सिंह में आरोपियों इब्राहिम कालम युसूफ व गुरजीत कौर के विरूद्ध केस दर्ज कर ट्रैवल एजैंट इब्राहिम कालम यूसूफ का लुक आऊट कार्नर नारी का दिया है, सीएम कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने रविवार शाम को पंजाब पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, आप तरनतारन के थाना सदर में आरोपी ट्रैवल एजैंट केरला निवास इब्राहिम युसूफ व गुरजीत कौर पत्नी कुलविन्द्र सिंह निवासी पंडोरी गोला तरनतारन के खिलाफ एफ.आई.आर. 207 धारा 354, 13 सैक्शन, मानव तस्करी एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज कर लिया है आई.जी. बार्डर रेज एस.पी.एस. परमार ने बताया कि इस मानव तस्करी की आरोपी गुरजीत कौर पत्नी कुलविंद्र 
कौर को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि अमृतसर एयरपोर्ट पर सिमरनजीत कौर को अमृतसर पुलिस अधिकारियों जिनमें अमृतसर पुलिस कमिश्नर, सीनियर पासपोर्ट अधिकारी मौजूद थे वहां पर पीड़ित युवती ने बताया कि वह ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं, अत: वह गुरजीत कौर नामक महिला के झांसे में आ गई एक महीना पहले उक्त महिला गुरजीत कौर उसके घर आई और उसकी मां से कहा कि वह सिमरनजीत कौर दुबई भेज दे इसके लिए गुरजीत कौर ने लड़की की मीटिंग तरनतारन के चार खंचा चोंक के निकट करवाई।  उक्त एजैंट ने बताया कि वह उसे चाइल्ड केयर टेकर की नौकरी दिलवाएगा। 

 

Des raj