मोबाइल विंग अधिकारियों की कार्रवाई में अड़चन डालने वालों पर लिया यह action

punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 11:13 AM (IST)

लुधियाना(सेठी): मोबाइल विंग अधिकारियों से जबरन 5 गाड़ियां लेकर भाग खड़े हुए पासरो पर एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। गौरतलब है कि सैंट्रल जी.एस.टी. के मोबाइल विंग अधिकारियों द्वारा बीते दिनों आयरन फिनिश्ड गुड्स से भरे 7 ट्रकों को शक के आधार पर चेकिंग के लिए रोका गया था। बता दिया जाए कि 7 में से 2 ट्रकों को नोटिस काटकर दिए जा चुके थे। इसके बाद 8-10 गाड़ियों में लगभग 40 से 50 पासर पहुंचे और उनमें से कुछ व्यक्तियों ने अपनी पहचान रोबिन, कपिल शर्मा, इंदरजीत ओलख, संजीव वर्मा, आकाश बत्ता, अमित भोला, सुरेश कुमार छाबड़ा व बाकि अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अधिकारियों के साथ बहस करनी शुरू कर दी और अधिकारियों पर बेबुनियाद आरोप लगाने शुरू कर दिए। इसके साथ उन्होंने कहा कि वह किसी भी अन्य ट्रक का नोटिस नहीं काटने देंगे और अगली कार्रवाई नहीं करने देंगे। इसके बाद उनमें से कुछ पासर 5 ट्रक लेकर भाग खड़े हुए। 

यह भी पढ़ेंः विवाह समारोह से लौट रहे परिवार के साथ घटा भयानक हादसा, 3 की मौत 8 घायल

फिलहाल पुलिस अधिकारियों द्वारा इस मामले की तह तक जांच की जाएगी और मोबाइल विंग अधिकारियों की कार्रवाई में अड़चन बनने वाले तमाम आरोपित व्यक्तियों पर बनती कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा उक्त व्यकितयों पर थाना अमलोह, जिला फतेहगढ़ साहिब में आई.पी.सी. धारा 353, 186 के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।   

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal