पति की शिकायत पर पत्नी व उसके रिश्तेदार नामजद

punjabkesari.in Monday, Aug 06, 2018 - 10:59 PM (IST)

राजपुरा(निर्दोष, चावला) : सिटी पुलिस ने पति की शिकायत पर पत्नी के अलावा उसके रिश्तेदारों के खिलाफ धोखाधड़ी, जाली कागजात तैयार करने व आपराधिक साजिश रचने के आरोप में केस दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में फोकल प्वाइंट निवासी बलजीत सिंह ने बताया कि उसकी शादी फोकल प्वाइंट निवासी जोबन सिद्धू से साल 2006 में हुई थी और बाद में वे आस्ट्रेलिया चले गए, जहां पर जोबन सिद्धू की पढ़ाई पर पूरा खर्च किया। लेकिन बाद में पक्का होने की चाहत में फिर से आईलैट्स की परीक्षा देने की बात करने पर भारत वापिस आ गए। लेकिन जोबन सिद्धू ने आईलैट्स की दी परीक्षा में 7 बैंड आने का दावा किया। इस पर पत्नी की ओर से एजैंटों से बात करने पर पी.आर. के लिए 60 हजार आस्ट्रेलियन डालर का खर्च बताया गया। 

 इतना सुनकर शिकायतकत्र्ता ने मजबूरी जताते हुए अपने हाथ खड़े कर दिए। इस पर उसकी पत्नी झगड़़ा कर मायके परिवार के पास जाने के बाद कोर्ट में भी कथित तौर पर झूठी शिकायत कर परेशान करने लगी। रिपोर्ट के अनुसार साल 2015 में उसके रिश्तेदारों ने मिलकर जाली आईलैट्स का सर्टीफिकेट तैयार कर लिया। इतना ही नहीं जोबन सिद्धू ने अपना जन्म सर्टीफिकेट भी गलत बनाया है। उसकी पत्नी ने फिर से अप्लाई किया था जिसमें आरोप है कि उसकी जन्म तारीख, आधार कार्ड, आईलैट्स आदि सभी कथित तौर पर जाली पाए गए। इस पर पुलिस ने जोबन सिद्धू, हरजीत कौर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। 

Des raj