अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा समेत 1000 से अधिक वर्करों पर केस दर्ज, ये है पूरा मामला

punjabkesari.in Sunday, Aug 16, 2020 - 10:43 AM (IST)

तरनतारन: पंजाब पुलिस द्वारा विरसा सिंह वल्टोहा, पुत्र गौरव दीप, पी.ए सन्दीप सिंह, शिरोमणी अकाली दल के उप प्रधान भाई मनजीत सिंह समेत 1079 व्यक्तियों खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बीते दिन हजार से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मिली जानकारी अनुसार सब लोग खेमकरन से विधायक सुखपाल सिंह भुल्लर का पुतला फूंकने जा रहे थे। ऐसे में पुलिस के मुताबिक 1000 की संख्या के करीब इकट्ठे इन वर्करों ने सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान नहीं रखा और न ही मास्क पहना हुआ था। 

गौरतलब है कि जहरीली शराब कांड से हुई मौतें खिलाफ अकाली दल की तरफ से पूरे राज्य में प्रदर्शन किया था, शुक्रवार को भी तरनतारन में अकाली दल के वर्कर की तरफ से प्रदर्शन किया गया, जब पुलिस ने उन्हें रोका तो पुलिस और अकाली दल के बीच झड़प भी हुई, ऐसे में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 1079 वर्करों खिलाफ मामला दर्ज किया है। तरनतारन पुलिस ने प्रदर्शन दौरान सोशल डिस्टैंसिंग तोड़ने पर IPC की धारा 188, 269 और 51 BDM एक्ट अधीन केस दर्ज किया है।  

Edited By

Tania pathak