फिर बढ़े पराली को आग लगाने के मामले, 2 दिन में 2,600 से पार हुआ आंकड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2023 - 03:16 PM (IST)

पटियाला: पिछले कुछ दिनों में पराली को आग लगाने वाले किसानों के खिलाफ प्रशासन द्वारा दिखाई गई सख्ती के बाद पराली जलाने के मामलों में गिरावट आई थी। लेकिन अब फिर से इन मामलों में बड़ी बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 1,600 से ज्यादा पराली जलाने के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि पिछले 2 दिनों में कुल मामलों की संख्या 2,600 से ज्यादा हो गई है। दिवाली के दिन भी राज्य में करीब 1000 मामले दर्ज किए गए थे।

इस बीच राज्य के सबसे प्रदूषित शहर बठिंडा में पराली जलाने के सबसे ज्यादा 272 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद संगरूर में 216, मुक्तसर में 191, फाजिल्का में 171, मोगा में 164, बरनाला में 132, फरीदकोट में 129, मानसा में 110 मामले दर्ज किए गए। फिरोजपुर में 98, पटियाला में 41, लुधियाना में 36, मालेरकोटला में 25, अमृतसर में 12, फतेहगढ़ साहिब में 9 मामले सामने आए। होशियारपुर और तरनतारन में 2-2 मामले सामने आए।

कुल मामलों की बात करें तो 1 अक्तूबर से 13 नवंबर तक राज्य में कुल 26,300 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 22,500 मामले तो 29 अक्तूबर से 13 नवंबर तक के 16 दिनों में ही दर्ज किए गए। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राज्य की एजेंसियों को चौकस रहने का आदेश दिया था ताकि राज्य में पराली जलाने और पटाखों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके लेकिन इसके बावजूद मामलों की संख्या यहां तक ​​पहुंच गई है। करीब 4 हजार मामलों में किसानों पर कुल 88 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया था लेकिन इसके बावजूद पराली जलाने के मामलों में कोई कमी नहीं आई।

पराली जलाने के मामलों से भी राज्य में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दिवाली पर सबसे ज्यादा प्रदूषण बठिंडा शहर में दर्ज किया गया, जहां वायु गुणवत्ता का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 384 तक दर्ज किया गया, जो उस समय दिल्ली के एक्यूआई (362) से अधिक था। पटियाला में एक्यूआई 298, जालंधर में 291, लुधियाना में 286, मंडी गोबिंदगढ़ में 243, खन्ना में 259 और अमृतसर में 253 रिकार्ड दर्ज किया गया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila