जेलों में बैठे गैंगस्टर जग्गू, बिशनोई और मल्होत्रा सहित 8 के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2020 - 08:38 AM (IST)

अमृतसर(संजीव): पंजाब की अलग-अलग जेलों में बैठे खतरनाक गैंगस्टर जगदीप सिंह जग्गू भगवानपुरिया, लारेंस बिशनोईयी और सागर मल्होत्रा द्वार जेल से चलाए जा रहे गिरोह में शामिल उनके साथियों में नितिन नाहर, बिक्रमजीत सिंह, कार्तिक घोड़ा, गोलू अते आशु हनी सिंह के खिलाफ थाना घरिंडा की पुलिस ने केस दर्ज कर नितिन नाहर और बिक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों से 32 बोर की एक पिस्तौल और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इस गैंग द्वारा 3 दिन पहले चण्डीगढ़ के 33 सैक्टर में जमकर गोलियां चलाईं गई थीं। पुलिस ने सूचना के आधार पर गुमानपुरा फाटक से इन गैंगस्टरें को गिरफ्तार किया।

दोनों गैंगस्टरों को माननीय अदालत के आदेशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। देहाती पुलिस को इन्पुट मिली थी कि पंजाब की अलग-अलग जेलों में बैठे खतरनाक गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया, लारेंस बिशनोई और सागर मल्होत्रा ने वारदातों को अंजाम देने के लिए गिरोह बना रखा है, जिसके मैंबर जेल से आए आदेशों पर बाहर काम कर रहे हैं। गैंग में उक्त मुलजिम शामिल हैं, जैसे ही जेल से इन्हें वारदात का निर्देश मिलता है तो यह उसे अंजाम देते हैं। थाना घरिंडा की पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंग के 2 मैंबर मोटरसाइकिल पर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं। पुलिस ने नाकाबंदी करके दोनों गैंगस्टरों नितिन नाहर और बिक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस अब इनसे बारीकी के साथ जांच कर रही है।

Edited By

Sunita sarangal