Punjab : आदर्श चुनाव संहिता लागू होने का बावजूद करोड़ों की नकदी व नशीले पदार्थ बरामद

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 07:16 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में लोकसभा चुनाव 1 जून को होने को जिसके चलते आदर्श चुनाव सहिंता लागू हो चुकी है। इसके बावजूद मोहाली में 10 करोड़ रुपए नकदी व नशीले पदार्थ बरामद किए गए है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसएएस नगर- डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी आशिका जैन ने आज यहां कहा कि साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिले में आजाद, निष्पक्ष और पारदर्शी लोकसभा चुनाव-2024 सुनिश्चित करने के लिए फ्लाइंग स्क्वाड टीमें और  स्टेटिक सर्विलांस टीमें 24 घंटे तैनात हैं।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श चुनाव संहिता लागू होने के बाद जिले में 10.21 करोड़ रुपए की नकदी, नशीले पदार्थ, शराब और अन्य कीमती सामान जब्त किए गए हैं। विवरण देते हुए, डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इनफोर्समैंट एजेंसियों ने 3.80 करोड़ रुपए की नकदी, 3.31 करोड़ रुपए की नशीले पदार्थ, 14.64 लाख रुपए की शराब और 2.09 करोड़ रुपए की अन्य कीमती चीजें जब्त/बरामद की हैं।

उन्होंने आगे कहा कि एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग के नेतृत्व में जिला पुलिस जिले में अवैध सामानों की घुसपैठ को रोकने के लिए अंतरराज्यीय प्रवेशों पर कड़ी नजर रख रही है। इसके अलावा, अवैध सामानों की निगरानी और जब्ती सुनिश्चित करने के लिए 09 फ्लाइंग स्क्वाड टीमें और सीसीटीवी कैमरे से लैस वाहनों के साथ समान स्टेटिक सर्विलांस टीमें जिले में 24×7 काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि कोई भी आम आदमी जिले में कहीं भी चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मोबाइल एप सीविजिल पर किसी भी जन साधारण को वीडियो और तस्वीरें अपलोड करने के साथ शिकायत दर्ज करवानी चाहिए। शिकायत देने के 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह, चुनाव संबंधी शिकायत दर्ज कराने या कोई मदद लेने के लिए टोल-फ्री नंबर 1950 भी डायल किया जा सकता है। डिप्टी  कमिश्नर ने जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि मतदाताओं को लुभाने की कोई इजाजत नहीं दी जाएगी और अगर कोई इस तरह की गड़बड़ी करता पाया गया तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News