29 नवंबर को देश भर में होगा CAT 2020 का पेपर, 3 शिफ्टों में होगी परीक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 17, 2020 - 03:39 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): त्योहारों का सीजन खत्म होने के बाद अब एक बार फिर परीक्षाओं के दिन लौटने लगे हैं। इस कड़ी में देश के प्रमुख आई.आई.एम के अलावा टॉप बिजनेस कॉलेजों में दाख़िले के लिए होने वाले कामन एडमिशन टैस्ट (कैंट -2020) की तारीख नजदीक आ रही है। उक्त एग्जाम 29 नवंबर को 3 शिफटों में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट 12.30 से 2.30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट 4.30 बजे से 6.30 बजे के बीच होगी। परीक्षा लेने वाले आई. आई. ऐम. ने कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए दिशा -निर्देश और एक कोविड -19 एडवाइजरी जारी की है, जिसका परीक्षा केन्द्रों पर सभी की तरफ से सख्ती के साथ पालना की जाएगी।

कैट की परीक्षा में अपियर होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वह परीक्षा केंद्र के गेट बंद होने के समय से कम से कम 30 मिनट पहले टेस्ट सैंटर पहुंच जाए। इसके अलावा यह भी सलाह दी गई है कि परीक्षा के दिन वह अपना एडमिट कार्ड जरूर लेकर आए। एडमिट कार्ड पर ही सारी जरूरी जानकारी जैसे नाम, एप्लीकेशन नंबर, परीक्षा का समय, रिपोर्टिंग समय और परीक्षा केंद्र के साथ जुड़ी सारी मुहैया होगी। साथ ही परीक्षा केंद्र के प्रविष्टि गेट पर अपना पहचान पत्र दिखाना होगा। उम्मीदवार अपना पैन कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड या के पासपोर्ट भी दिखा सकते हैं। 

Tania pathak