पंजाब पुलिस के आईजी की ओर से 10 लाख की रिश्वत लेते बिचौलिये को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 09:54 PM (IST)

नई दिल्ली: फिरोजपुर में तैनात पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक (आईजी) की तरफ से कथित रूप से 10 लाख रुपये की रिश्वत ले रहे बिचौलिये को सीबीआई ने गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई सतर्कता ब्यूरो, पटियाला के सेवानिवृत्त एसएसपी की शिकायत पर की गई। सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, आरोप है कि शिकायतकर्ता को उसके खिलाफ दर्ज एक मामले में झूठे फंसाया गया जिसके लिए आईजीपी, फिरोजपुर ने एक एसआईटी का गठन किया था। यह भी आरोप है कि एसआईटी ने शिकायतकर्ता के घर की तलाशी ली थी और कुछ दस्तावेज और चीजें जब्त की थी।

उन्होंने कहा कि यह भी आरोप है कि शिकायतकर्ता से रिश्वत मामले को कमजोर करने और जब्त दस्तावेज और चीजों को लौटाने के लिए मांगी जा रही थी। लेनदेन के बारे में जानकारी मिलने के बाद एजेंसी ने एक जाल बिछाया और लुधियाना में अशोक गोयल को गिरफ्तार कर लिया जब वह कथित रूप से आईजीपी, फिरोजपुर रेंज की तरफ से 10 लाख रूपये की रिश्वत ले रहा था। एजेंसी ने आईजी के कार्यालय सह आवास पर छापा मारा और कुछ दस्तावेज जब्त किये। प्रवक्ता ने कहा, निजी व्यक्ति के मकान पर मारे गए छापे में पांच लाख रूपये बरामद हुए जो कथित रूप से रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर चंडीगढ़ में प्राप्त किए गए थे।

Des raj