शिरोमणि कमेटी की एडजेक्टिव की ओर से CBI की क्लोजर रिपोर्ट रद्द

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 07:56 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी(सुरिन्दर सिंह सोढी): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अंतरिंग कमेटी की मीटिंग बुद्धवार को ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी में हुई जिसकी अध्यक्षता प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने की।



मीटिंग दौरान शिरोमणि कमेटी की एडजेक्टिव की तरफ से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी सम्बन्धित घटनाओं की जांच कर रही सी.बी.आई. की तरफ से पेश की गई क्लोजर रिपोर्ट को रद्द करने का प्रस्ताव पास किया गया लेकिन फैसला किया कि शिरोमणि कमेटी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटी घटनाओं की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करवाने के लिए शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को साथ लेकर भारत के गृह मंत्री को वफद मिलेगा।

भाई लोंगोवाल ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि शिरोमणि कमेटी इस मामले पर कानूनी माहिरों के साथ बातचीत करेगी। उन्होंने कहा कि जो भी बेअदबी की घटनाओं के आरोपी हैं उनको सामने लाया जाए और आरोपियों को मौत की सजा दी जाए। इस समय समूह अंतरिंग कमेटी सदस्यों और सचिवों ने शिरकत की। 

Vaneet