जालंधर टिफिन बम धमाकाः मुख्य आरोपी का CBI  ने करवाया ''लाई डिटेक्टर टेस्ट''

punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 11:31 AM (IST)

जालंधर: जालंधर टिफिन बम धमाके के मुख्य आरोपी पलविन्द्र सिंह उर्फ डिम्पल का सी. बी. आई. की तरफ से सोमवार को 'लाई डिटेक्टर टेस्ट' किया गया। 

पूछताछ में पलविंदर सिंह ने किए अहम खुलासे 
चाहे सी.बी.आई. की तरफ से इस टैस्ट के नतीजे पर चुप्पी साधी गर्इ है लेकिन इस केस के एक सीनियर अधिकारी मुताबिक पलविंदर सिंह द्वारा किए गए अहम खुलासे माता चन्द कौर और अन्य हाई प्रोफाइल हत्या मामले में सहायक सिद्ध हो सकते हैं।

पिछले हफ्ते CBI ने थाईलैंड से किया गिरफ़्तार
बता दें कि जालंधर में साल 2015 में हुए टिफिन बम धमाके के आरोपी पलविंदर सिंह उर्फ डिम्पल को सी. बी. आई. ने थाईलैंड से पिछले हफ्ते गिरफ़्तार किया है। यह धमाका करतारपुर -किशनगढ़ रोड पर हुआ था। इस धमाके के दौरान कार की अगली सीट पर बैठे अजय उर्फ बिट्टू की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि जगमोहन सिंह घायल हो गया था। जांच के दौरान सामने आया था कि इस मामले में पलविन्दर सिंह का हाथ था। 

Vatika