माता चंद कौर केस में CBI ने पटियाला जेल से की पहली गिरफ्तारी

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2019 - 10:31 AM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र): नामधारी सम्प्रदाय के पूर्व प्रमुख स्व. जगजीत सिंह की धर्म पत्नी माता चंद कौर (88) की गोली मार कर की हत्या के मामले में सी.बी.आई. ने पहली गिरफ्तारी पटियाला से की है।  

सी.बी.आई. ने इस मामले में टिफिन कार बम धमाके के आरोप में केंद्रीय जेल पटियाला में बंद पलविन्द्र सिंह डिम्पा की गिरफ्तारी डाल कर उसको सी.बी.आई. अदालत मोहाली में पेश किया, जहां उसको 30 सितम्बर तक रिमांड पर भेज दिया है। सी.बी.आई. ने डिम्पा को प्रोडक्शन वारंट पर लेने के लिए 24 सितम्बर को अदालत में अर्जी दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि डिम्पा जांच में सहयोग नहीं कर रहा।

इसके लिए हिरासत में लेकर जांच करने की जरूरत है ताकि माता चंद कौर के कातिलों का पता लगाया जा सके। पलविन्द्र सिंह नामधारी सम्प्रदाय के पूर्व प्रमुख जगजीत सिंह मुख्य विरोधी ठाकुर दलीप सिंह का पूर्व ड्राइवर है और साल 2015 में पोलीग्राफ टैस्ट के दौरान मिली जानकारी से पता लगा था कि वह हमलावर बारे जानता है। माता चंद की अप्रैल 2016 में गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी।  

Vatika