CBI ने खोली 13 साल पुराने केस की फाइल, हैरान कर देगा पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Nov 02, 2023 - 04:03 PM (IST)

पंजाब डेस्क: खन्ना के 13 साल पुराने केस की फाइल खुलने की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने ये फाइल खोली है। हाईकोर्ट के आदेशों पर इस मामले में जांच हो रही है। जानकारी के अनुसार सीबीआई ने आरोपी प्रदीप कुमार निवाली लांबड़ा जालंधर और अवतार सिंह उर्फ बब्बू निवासी चमकौर साहिब, रोपड़ के खिलाफ आईपीसी की धारा 363-364, 420, 12-बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को एजेंसी सम्मन जारी करेगी।  CBI की ह्यूमन ट्रैफिकिंग विंग मामले की जांच कर रही है।

अधिक मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में 14 फरवरी 2013 में खन्ना के थाना माछिवाड़ा में पुलिस ने केस दर्ज किया था और ये केस 3 साल बाद उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ था। शिकायतकर्ता जसवंत सिंह ने हाईकोर्ट में उच्च स्तरीय जांच के लिए याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को जांच करने और कार्रवाई के सख्त आदेश दिए हैं। सीबीआई ने जांच के दौरान पाया कि मानव तस्करी का स्कैंडल ब्रेक हुआ था और इसमें अहम रोल जालंधर के रहने वाले उक्त दोनों आरोपियों का है। इस मामले में कपूरथला, अमृतसर, जालंधर व पंचकूला से भी कुछ नाम सामने आ रहे हैं, जिन्हें जल्द ही इस केस में नामजद किया जाएगा।  

क्या है मामला: 

शिकायतकर्ता जसवंत सिंह निवासी चमकौर साहिब का बेटा वरिंदर सिंह अमेरिका जाने का इच्छुक था। इस दौरान उसके जानकारों के जरिए उक्त दोनों आरपी उसके सम्पर्क में आए। आरोपियों ने शिकायतकर्ता से पैसे लेकर उसके बेटे को अपहरण करवाकर उसे दोहाकतर भेज कर फंस दिया। जब उसे इस बारे में पता चला तो उसने अपने बेटे की हत्या की आशंका जताई। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद इस केस को डिस्पोज ऑफ कर दिया था। इसके बाद शिकायतकर्ता ने इस मामले में जांच के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kamini