सेना भर्ती घोटाले में पंजाब के इन जिलों में भी हुई CBI की छापेमारी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 11:42 AM (IST)

जालंधर: सेना भर्ती घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सोमवार को पंजाब के कपूरथला, बठिंडा के अलावा बेस अस्पताल, छावनियों व सेना के अन्य प्रतिष्ठानों सहित देशभर में 30 स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी में कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। 

लैफ्टिनैंट कर्नल, मेजर, नायब सूबेदार, सिपाही आदि सहित 17 सैन्य अधिकारियों व उनके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सेवा चयन बोर्ड (एस.एस.बी.) के माध्यम से अधिकारियों और अन्य रैंकों की भर्ती में रिश्वत और अनियमितताओं से संबंधित आरोपों पर 6 निजी व्यक्ति और अन्य पर भी केस दर्ज किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि सेना की जांच में यह बात सामने आई कि सेना में मौजूद हवलदार और लैफ्टिनैंट स्तर के अधिकारियों तक ने भर्ती के लिए रिश्वत ली।

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज पर रेलवे का ये बयान आया सामने

सी.बी.आई. प्रवक्ता आर.सी. जोशी के मुताबिक सेना मुख्यालय के सतर्कता विभाग के जरिए मिली शिकायत के बाद सी.बी.आई. ने यह कार्रवाई की। शिकायत में उसके अपने लैफ्टिनैंट कर्नल और मेजर स्तर के अधिकारियों के नामों के अलावा ऐसे अधिकारियों और उनके परिजनों के नाम भी शामिल हैं जिन्होंने इस भर्ती कांड में पैसा लिया था। दिलचस्प यह है कि यह घूस नगद के अलावा चैक के जरिए भी ली गई थी। साथ ही बैंक से बैंक में पैसा भी ट्रांसफर किया गया था।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Sunita sarangal