गुरदासपुर: तीन बैंकों से धोखाधड़ी से लोन लेने पर नंगली ग्रुप के ठिकानों पर CBI की रेड

punjabkesari.in Thursday, Mar 29, 2018 - 07:35 PM (IST)

गुरदासपुर(दीपक): नंगली ग्रुप के दो भाइयों के गुरदासपुर में दो घरों सहित विभिन्न पांच जगहों पर सी.बी.आई के डी.एस.पी. रैंक के अधिकारियों ने पांच टीमें गठित कर सुबह 6 बजे छापामारी की, जो देर सायं तक जारी रही। इस मौके पर गुरदासपुर सिटी की पुलिस के अधिकारी भी इनके साथ शामिल थे।
जानकारी देते हुए सी.बी.आई के डी.एस.पी. रैंक के अधिकारियों ने अपना नाम गुप्त रख कर बताया कि नंगली ग्रुप की ओर से बैंक आफ इंडिया, स्टेट बैंक आफ पटियाला तथा पंजाब नैशनल बैंक से धोखे से 88 करोड़ रुपए का लोन हासिल किया है। जिस संबंधी हमें उक्त बैंकों के अधिकारियों ने जानकारी दी, जिसके बाद हम स्पैशल दिल्ली से आकर इनके गुरदासपुर में दो घरों में छापामारी की है, जिनमें एक  बी.एस.एफ रोड पर स्थित मनोज कुमार के घर तथा गुरदासपुर के डालालैंड में सतीश कुमार के घर में दो अलग-अलग टीमें भेजी गई। इसके साथ ही हमने इनके होशियारपुर, पठानकोट तथा अमृतसर स्थित ठिकानों पर भी टीमें भेजकर छापामारी की गई तथा दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी भी हमारी जांच पड़ताल जारी है, जो देर रात्रि तक जारी रहेगी।

Punjab Kesari