CISCE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कल

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 04:07 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): काऊंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टीफिकेट एग्जामिनेशन (सी.आई.एस.सी.ई.) द्वारा फरवरी-मार्च में ली गई 10वीं और आई.एस.सी. 12वीं की वाॢषक परीक्षाओं का रिजल्ट 14 मई को दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा।

 

कौंसिल की आधिकारिक वैबसाइट के मुताबिक स्टूडैंट्स एस.एम.एस. और वैबसाइट द्वारा भी रिजल्ट पता कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम के बाद किसी विषय के अंकों संबंधी संशय को दूर करने के लिए स्टूडैंट्स रिजल्ट घोषणा के 7 दिन बाद तक यानी 21 मई तक दोबारा जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं।  इसके अलावा कौंसिल ने विद्यार्थियों को डिजीटल सर्टीफिकेट की सुविधा उपलब्ध करवाई है।  इसके लिए छात्र का मोबाइल नंबर अनिवार्य होगा और ओ.टी.पी. द्वारा उसे खोलकर जब चाहे प्रिंट 
निकाला जा सकता है। 

swetha