CBSE: 10वीं और 12वीं की वैकल्पिक और कंपार्टमेंट परीक्षाएं आज से

punjabkesari.in Wednesday, Aug 25, 2021 - 10:22 AM (IST)

लुधियाना(विक्की) : सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने मंगलवार शाम को 10वीं और 12वीं की वैकल्पिक और कंपार्टमेंट परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। ये परीक्षाएं आज से 15 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी। जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है वे वैकल्पिक परीक्षा दे सकते हैं, और यह परिणाम उनका फाइनल परिणाम होगा और जिन छात्रों को कंपार्टमेंट मिली है, वे कंपार्टमेंट की परीक्षा दे सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड ने इस बार कोरोना महामारी के कारण 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया था। एक टेबुलेशन पॉलिसी के तहत सभी छात्रों का रिजल्ट घोषित किया गया था। 

इन स्कूलों में बने परीक्षा केंद्र
बीसीएम स्कूल शास्त्री नगर
डी ए वी पब्लिक स्कूल बीआरएस 
ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल गिल रोड 
यूएसपीसी जैन स्कूल चंडीगढ़ रोड 
बीसीएम स्कूल बसंत सिटी
एएस मॉडर्न स्कूल खन्ना  में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं 

यह होगा परीक्षा शेड्यूल
कक्षा 10वीं
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी- 25 अगस्त
इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटेरेचर- 27 अगस्त
सोशल साइंस- 31 अगस्त
हिंदी कोर्स ए और बी-2 सितंबर
होमसाइंस-3 सितंबर
साइंस- 4 सितंबर
कंप्यूटर एप्लीकेशन्स- 07 सितंबर
मैथ्स- 08 सितंबर

कक्षा 12वीं
इंग्लिश कोर-25 अगस्त
बिजनेस स्टडीज-26 अगस्त
पॉलिटिकल साइंस- 27 अगस्त
फिजिकल एजुकेशन- 28 अगस्त
अकाउंटेसी- 31 अगस्त
सोशोलॉजी- 02 सितंबर
केमिस्ट्री- 03 सितंबर
साइकोलॉजी- 04 सितंबर
बॉयोलॉजी- 06 सितंबर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News